कोरोना के बीच अब केरल (Kerala) में निपाह वायरस (Nipah virus) की वजह से एक 12 साल के बच्चे की मौत (child died) से हड़कंप मच गया है. राज्य स्वास्थ मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान 3 सितंबर को बच्चे की मौत हो गई. पीड़ित बच्चे से लिए गए नमूने को पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया था, जहां उसमे निपाह वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा कि फिलहाल बच्चे के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है, इसके लिए एक टीम बनाई गई है. उधर निपाह वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी तकनीकी सहायता के लिए अपनी एक टीम को केरल भेज दिया है.
बता दें कि दक्षिण भारत में निपाह वायरस का पहला मामला केरल के कोझिकोड में 19 मई 2018 को सामने आया था. एक जून 2018 तक इस संक्रमण के 18 मामले सामने आए थे और 17 लोगों की मौत हो गई थी.