कोरोना के बढ़ते खतरे से खुद को बचाने और स्वस्थ बनाए रखने के लिए पेरिस सेंट जर्मैन क्लब के स्टार फुटबॉलर्स हर हथकंडा आजमाते दिखे... क्लब के सबसे बड़े स्टार नेमार खुद को फिट रखने की जुगत में भिड़े दिखे... तो ऐंजल डि मारिया और कवानी जैसे दूसरे खिलाड़ी अपने- अपने तरीके से कोरोना की टेंशन को टाटा बाय-बाय कहते.. बता दें कि यूरोपियन लीग के सस्पेंशन की तारीख बढ़ जाने के बाद PSG क्लब के फॉरवर्ड नेमार अपने हमवतन और क्लब के कप्तान थिएगो सिल्वा के साथ ब्राजील लौट गए हैं.