नेमार और उनके साथी फुटबॉलर्स पर चढ़ा 'कोरोना' को हराने का खुमार!

Updated : Mar 19, 2020 09:34
|
Editorji News Desk

कोरोना के बढ़ते खतरे से खुद को बचाने और स्वस्थ बनाए रखने के लिए पेरिस सेंट जर्मैन क्लब के स्टार फुटबॉलर्स हर हथकंडा आजमाते दिखे... क्लब के सबसे बड़े स्टार नेमार खुद को फिट रखने की जुगत में भिड़े दिखे... तो ऐंजल डि मारिया और कवानी जैसे दूसरे खिलाड़ी अपने- अपने तरीके से कोरोना की टेंशन को टाटा बाय-बाय कहते.. बता दें कि यूरोपियन लीग के सस्पेंशन की तारीख बढ़ जाने के बाद PSG क्लब के फॉरवर्ड नेमार अपने हमवतन और क्लब के कप्तान थिएगो सिल्वा के साथ ब्राजील लौट गए हैं.

 

NeymarBrazilनेमारCOVID 19कोरोनावायरसब्राजीलPSGCoronavirus

Recommended For You