बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म 'तूफान' (Toofaan ) एक बार फिर सुर्खियों में है. फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.
हाल ही में एक्टर ने अपनी फिल्म के दो नए पोस्टर रिलीज किए हैं. एक पोस्टर में फरहान बॉक्सिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी तरफ फिल्म की लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ उनका रोमांटिक अंदाज भी नजर आ रहा है. फिल्म के पोस्टर पर इसकी रिलीज डेट भी लिखी हुई है. ये तारीख है 16 जुलाई और जगह है Amazon Prime. इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर 30 जून को आउट किया जाएगा.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म तूफान में फरहान अख्तर एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे. बता दें ये फिल्म 2020 में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना के चलते मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बढ़ा कर 21 मई कर दी थी, लेकिन दूसरी लहर के चलते इसे फिर टालना पड़ा था.