एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म 'अद्भुत' (Adbhut) की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हाल ही में फिल्म का एक वीडियो शेयर किया गया है. शब्बीर खान के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा डायना पेंटी (Diana Penty),रोहन मेहरा (Rohan Mehra) औप श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary) अहम किरदार में नज़र आएंगे. वीडियो की बात करें तो इसमें नवाजुद्दीन एक डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म के लिए सोनी पिक्चर्स फिल्म इंडिया ने शब्बीर खान के साथ हाथ मिलाया है. ये दूसरी बार है जब शब्बीर और सोनी पिक्चर एक साथ आए हैं. इससे पहले दोनों फिल्म 'निकम्मा' के लिए एक साथ आए थे. अद्भुत का वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म सस्पेंस से भरपूर होगी. हालांकि दर्शकों को इस फिल्म के लिए 2022 में रिलीज की जाए.
ये भी पढ़ें : Hum Do Hamare Do : राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म का टीजर रिलीज, दिखी मां-बाप को गोद लेने की कहानी