बच्चों को गोद लेते हुए तो आपने बहुत लोगों को सुना होगा लेकिन क्या आपने किसी को मां बाप को गोद लेते हुए देखा है. अगर नहीं तो राजकुमार राव (Rajkummar Rao), कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म का ये टीजर देखिए. बुधवार को उनकी फिल्म 'हम दो हमारे दो' का टीजर (Hum Do Hamare Do Teaser) रिलीज किया गया. जिसमें इसी तरह की कहानी दिखाई गई है.
'स्त्री', 'बाला', 'मिमी' और 'लुका छुप्पी' जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक दिनेश विजान की इस फिल्म के टीजर में कृति राजकुमार से कहती हैं कि अपने मम्मी पापा के मेरे घर लेकर आना शादी के लिए मेरे पेरेंट्स उनसे मिलना चाहते हैं. जिसे सुन कर राजकुमार के चेहरे का रंग उड़ जाता है क्योंकि उनके माता-पिता तो हैं ही नहीं. इसके बाद कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब राजकुमार शादी के लिए मां बाप को गोद लेते हैं.
ये भी पढ़ें :Karan Johar की फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
फिल्म में कृति और राजकुमार के अलावा परेश रावल (Paresh Rawal), अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurrana) और रत्ना पाठक (Ratna Pathak) अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होने जा रही है.