पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) के कुछ ही महीने पहले गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामलों ने राज्य के माहौल को गर्म कर दिया है. पंजाब के मलेरकोटला में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने रविवार को बेअदबी करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा की वकालत की है. सिद्धू ने बेअदबी करने वालों को फांसी की सजा देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कुछ कट्टरपंथी ताकतें पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रही हैं. ये गलती नहीं होती, ये एक कौम को डुबाने की साजिश है.
यह भी पढ़ें: Amritsar: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश, लोगों ने पीट-पीट कर ली जान
सिद्धू ने कहा कि पंजाब का हर एक नागरिक समान है. अगर किसी भी तरह से बेअदबी (Golden Temple incident) की घटना होती है फिर चाहे वह गुरु ग्रंथ साहिब की हो, गीता की हो या फिर कुरान की हो उसमें शामलि दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.