Punjab Congress में छिड़े ताजा बवाल के बीच अब बैठकों का दौर जारी है. एक तरफ जहां नवजोत सिंह सिद्धू अपने समर्थकों के साथ पटियाला में अपने आवास पर चर्चा कर रहे हैं वहीं चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी राज्य में पार्टी से जुड़े बड़े नेताओं के साथ एक बैठक ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू के इस कदम से दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक कांग्रेस सांसत में है और पार्टी के आला नेताओं को भी जवाब नहीं सूझ रहा है. हालांकि इस बीच खबर ये है कि सोनिया गांधी ने सिद्धू के इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है और पार्टी अपने स्तर पर उन्हें मनाने के प्रयास में जुटी है.
लेकिन कांग्रेस के ये प्रयास हर बीतते घंटे के साथ और कठिन होते जा रहे हैं क्योंकि सिद्धू के समर्थन में उनके सिपहसालारों ने भी इस्तीफे देने शुरू कर दिए हैं. सिद्धू के बाद कांग्रेस से जुड़े चार और बड़े नेता इस्तीफा दे चुके हैं जिनमें दो पार्टी पदाधिकारी और दो राज्य सरकार में मंत्री हैं. मंत्रियों में रज़िया सुल्ताना और परगट सिंह का नाम शामिल है. वहीं कुछ विधायक भी खुल कर सिद्धू के समर्थन में हैं और उनकी भी कोशिश अपने नेता की बात मनवाने की है.
ये भी पढ़ें| Kanhaiya-Jignesh: कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी ने थामा 'हाथ', कन्हैया बोले- कांग्रेस नहीं बची, तो देश