एक ओर जहां लोग पूरे जोश के साथ नवरात्रि के व्रत की तैयारी करते हैं तो वहीं दूसरी ओर खाने-पीने को लेकर कंफ्यूज भी रहते हैं। सबसे ज्यादा कंफ्यूजन पेय पदार्थों यानि बेवरेजेस को लेकर रहती है। बात जब पैकैज़्ड या फिर प्रोसेस्ड ड्रिंक की होती है तो अधिकतर लोगों का मानना है कि इसे अव्यॉड करना चाहिए। क्योंकि उसके तैयार होने के तरीकों का पता कर पाना मुश्किल होता है। लेकिन आमतौर पर ये माना जाता है कि होममेड ड्रिंक्स जैसे छाछ, लस्सी, ताज़े फलों के रस के साथ साथ चाय और कॉफी भी पी जा सकती है