Non bailable warrant against Parambir Singh: पिछले करीब दो महीनों से गायब चल रहे मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गुरुवार को ठाणे की एक अदालत ने परमबीर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है .उनके खिलाफ ये वॉरेंट जबरन वसूली (extortion case) के आरोपो में जारी किया गया है.
दरअसल, बुधवार को मुंबई पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दायर कर कहा था कि, पूर्व पुलिस कमिश्नर के खिलाफ जबरन वसूली का भी मामला दर्ज है जिसमें समन भेजने पर भी वो पूछताछ के लिए हाज़िर नहीं हो रहे हैं. इसलिए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाए. इस मामले में पुलिस ने परमबीर के मुंबई और हरियाणा वाले घर पर नोटिस भी चस्पा किया है.
बता दें कि 23 जुलाई को बिपिन अग्रवाल नाम के एक व्यापारी ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में बार और रेस्तरां वालों से पैसों की वसूली का आरोप लगाते हुए परमबीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था. परमबीर के अलावा इस मामले में उनके साथ मुंबई पुलिस के बर्खास्त API सचिन वाझे (Sachin Vaze) समेत कई और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें| Malik vs Wankhede: क्रांति वानखेड़े ने CM ठाकरे से लगाई गुहार, यास्मीन ने थाने में दी लिखित शिकायत