एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना के मामले 7 गुना रफ्तार से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को भी यहां कोरोना के 73 नए केस सामने आए. वायरस की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए BMC ने बस्ती में फिर से 'धारावी मॉडल' को लागू कर दिया है. जिसकी मदद से पिछले साल संक्रमण पर काबू पाया गया था. इस धारावी मॉडल में नए मामले सामने आने का इंतजार करने की बजाय वायरस का पीछा किया जाता है. बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग, टेस्टिंग और क्वारंटीन किया जाता है. जिससे कोरोना को फैलने से रोकने में काफी मदद मिलती है. बता दें कि देश में जारी वैक्सीन के दूसरे चरण के बीच महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं.