बीजेपी के मध्य प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Muralidhar Rao) के एक बयान से राज्य का राजनीतिक पारा काफी बढ़ (Politics heats up) गया है. सोमवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुरलीधर राव ने कहा कि मेरी एक जेब में ब्राह्मण और एक में बनिया है. दरअसल, राव ने एक पत्रकार के उस सवाल पर ये बयान दिया जिसमें उनसे पूछा गया था कि एक आम धारणा रही है कि बीजेपी ब्राह्मणों और बनियों की राजनीतिक पार्टी है और अब वह SC/ST वर्ग पर ध्यान देने की बात कर रही है. पत्रकार के सवाल के जवाब में राव ने अपने कुर्ते की जेब की तरफ इशारा किया और ये विवादित बयान दे दिया. बीजेपी नेता के इस बयान पर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि यह तो इन वर्गों का घोर अपमान है, भाजपा के मुताबिक़ ये वर्ग उनकी बपौती है, उनकी जेब में है.
ये भी पढ़ें । Agusta Westland: पहले Augusta भ्रष्ट था, अब भाजपा लॉन्ड्री में धुलकर साफ़ हो गया - राहुल गांधी