दिल्ली से शुरू हुई मां अन्नपूर्णा (Goddess Annapurna) की शोभायात्रा ('Shobha Yatra शनिवार को कानपुर के तपेश्वरी मंदिर पहुंची, तो देवी की प्रतिमा के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई. 18 जिलों में 'पुनर्स्थापना यात्रा' के जरिए मां अन्नपूर्णा 14 नवंबर को वाराणसी पहुंचेंगी और 15 नवंबर को काशी विश्वनाश मंदिर में मूर्ति की स्थापना की जाएगी.
बता दें कि करीब 100 साल पहले काशी से चोरी हुई ये मूर्ति कनाडा में मिली, जिसका पता चलने पर भारत सरकार ने मूर्ति वापसी की बात की और कनाडा ने मूर्ति भारत को सौंप दी.