1. CDS बिपिन रावत समेत सिर्फ 4 शवों की हुई पहचान, बाकी का करना होगा DNA टेस्ट
हादसे में बुरी तरह झुलसने की वजह से 9 सैन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की अब तक पहचान नहीं हुई है.
2. आज पंचतत्व में विलीन होंगे CDS जनरल बिपिन रावत, 11 बजे से लोग उन्हें दे सकेंगे श्रद्धांजलि
PM मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने गुरुवार को शहीदों को नमन किया. केरल से लेकर कश्मीर तक शोक की लहर है
3. हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मौत संदेह पैदा करती है : संजय राउत
राउत ने कहा कि इस दुर्घटना से पूरा देश भ्रमित हो सकता है लिहाजा प्रधानमंत्री को सभी संदेह को दूर करना चाहिए
4. हवा की सुस्त चाल से दिल्ली-एनसीआर के हालात बिगड़े, गाजियाबाद में एक्यूआई 300 के पार
दिल्ली का एक्यूआई 289, फरीदाबाद का 263 और नोएडा का 277 रहा. सबसे खराब स्थिति गाजियाबाद की रही
5. दिल्ली विश्वविद्यालय : अगले साल प्रवेश परीक्षा से दाखिले होंगे या नहीं, आज इस पर लग सकती है मुहर
एकेडेमिक काउंसिल की आज अहम बैठक है. जिसमें परीक्षा की योजना को तैयार करने के लिए गठित कमेटी की सिफारिशों चर्चा होगी.
6. भारत में भी मिलेगी बूस्टर डोज को मंजूरी? आज एक्सपर्ट्स पैनल की बड़ी बैठक.
आज एक्सपर्ट कमेटी की बैठक होगी. जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बूस्टर डोज देने के आवेदन पर विचार होगा
7. Rajasthan में Omicron से पॉजिटिव सभी 9 मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
सभी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और सात दिनों तक क्वारंटीन में रहने को कहा गया है.
8. ओमिक्रॉन की डराने वाली रफ्तार, ब्रिटेन में एक दिन में ही डबल हुए केस
भारत सहित 40 से अधिक देशों में दस्तक दे चुका है. ब्रिटेन में अब इसके 817 मरीज हो गए हैं
9. विराट कोहली को कप्तानी से हटाने को लेकर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी
सौरव गांगुली ने बताया कि उन्होंने कोहली से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था.
10. हनीमून के लिए निकलेंगे Katrina Kaif-Vicky Kaushal, मुंबई एयरपोर्ट से सीधे रवाना होंगे मालदीव!
राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग करने के बाद कपल मुंबई में रिसेप्शन देगा, जहां बी-टाउन सितारे शिरकत करेंगे