भारतीय विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) का कहना है कि अफगानिस्तान से उन भारतीयों में से ज्यादातर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जो वहां से निकलना चाहते थे. MEA प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि ऐसे भारतीयों की संख्या तो उनके पास नहीं है लेकिन कुछ और भारतीय अभी भी अफगानिस्तान में फंसे हैं और उन्हें वहां से निकाला जाना बाकी है. बागची ने कहा कि हमने 6 अलग - अलग फ्लाइट्स के जरिए 550 लोगों को निकाला है, जिनमें से 260 लोग भारतीय थे.
भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार अमेरिका से लेकर तजाकिस्तान जैसे कई देशों के संपर्क में रही है. बागची ने जानकारी दी कि भारतीय नागरिकों के अलावा कुछ दूसरे अफगान नागरिकों को भी रेस्क्यू कर अफगानिस्तान से बाहर लाया गया है, तालिबान को मान्यता देने के सवाल पर बागची ने कहा कि वहां जमीनी हालात एकदम अनिश्चित हैं और हम अभी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अफगान नागरिकों के लिए ई आपातकालीन वीजा की व्यवस्था अपनाई जा रही है.
Kabul Airport का संचालन तुर्की को सौंपना चाहता है तालिबान, टर्की की सरकार अभी तैयार नहीं