Indo-US bilateral talks: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने भारत और अमेरिका के रिश्तो में और मजबूती लाने की पैरवी की है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात को बाइडेन ने दोनों देशों के बीच रिश्तों में एक नया अध्याय बताया. आधे घंटे से अधिक समय तक चली इस मुलाकात में ना केवल गंभीर द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई बल्कि हंसी-मजाक के हल्के फुल्के पल भी आए और दोनों नेताओं के बीच एक पॉजिटिव बॉन्डिंग दिखाई दी. बाइडेन ने कहा कि मुझे लंबे समय से विश्वास था कि अमेरिका-भारत संबंध हमें कई वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में मदद कर सकते हैं. साल 2006 में जब मैं उपराष्ट्रपति था तब मैंने कहा था कि 2020 तक भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे करीबी देश होंगे.
ये भी पढ़ें| Modi-Biden Meet: पूरी गर्मजोशी से मिले दोनों नेता, मोदी बोले- हमारे मजबूत रिश्ते दुनियाभर के लिए फायदेमंद
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की बात कही और इस चुनौती से पार पा लेने का विश्वाश जताया. बाइडेन बोले कि अमेरिका में रह रहे भारतियों के कारण दोनों देशों के बीच रिश्ते और अधिक घनिष्ठ हुए हैं और यहां रह रहे 40 लाख भारतीय अमेरिकी हर दिन अमेरिका को मजबूत बना रहे हैं.