21 जून को मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (vaccination) का 'रिकॉर्ड' बनाया गया, लेकिन अब इन दावों पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों के पास बिना वैक्सीन लगवाए उनके नंबर पर मैसेज आ रहे हैं. यहां तक कि मृतकों और नाबालिगों के नाम पर भी उनके परिजनों को टीकाकरण के मैसेज आ गए. NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 21 जून को ही भोपाल (Bhopal) के रहने वाले 13 साल के बच्चे (Minor) के पिता को मैसेज आया जिसमें दावा किया गया कि उसे वैक्सीन की डोज दे दी गई है. News18 में छपी खबर के मुताबिक सबसे ज्यादा चौंकाने वाला मामला तो यह है कि जिस व्यक्ति की मौत 3 साल पहले हो चुकी है, प्रशासन ने उसका भी वैक्सीनेशन कर दिया. वहीं एक महिला को बिना टीका लगवाए ही वैक्सीन लगने का मैसेज मिल गया. इतना ही नहीं, महिला को मिले प्रमाण-पत्र में पेंशन के दस्तावेज का जिक्र है, जबकि उन्हें पेंशन मिलती ही नहीं.
बता दें मध्य प्रदेश में टीका उत्सव के हफ्ते में पहले दिन यानी 21 जून को 17 लाख 42 हजार 23 जून को 11 लाख 43 हजार टीका लगाने का दावा किया.