BMW ग्रुप की फेमस कार Mini Cooper का 100% इलेक्ट्रिक अवतार बहुत जल्द इंडिया में लॉन्च होने वाला है. मिनी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कूपर SE की नई झलक जारी की है.
लुक्स
दिखने में ये कार लगभग अपने पेट्रोल मॉडल जैसी ही है, हालांकि नया मॉडल शानदार अलॉय व्हील्स के साथ आया है. कार में पेट्रोल टैंक के ढक्कन की जगह चार्जिंग सॉकेट लगाया गया है.
फीचर्स
कार का केबिन स्टैंडर्ड मिनी कूपर 3-डोर वाला हो सकता है. यहां गोल आकार की सेंटर कंसोल हाउसिंग के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. केबिन में मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल कंसोल भी दिया जा सकता है.
पावर
ताकत और रफ्तार की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक हैचबैक सिर्फ 7.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी रफ्तार को 150 किमी/घंटे तक आसानी से स्टेबल रखा जा सकता है.
कैपेसिटी
एक बार चार्ज करने पर कूपर SE को 235-270km तक चलाया जा सकता है.
लॉन्चिंग
इस बेहद खूबसूरत और छोटी कार की लॉन्चिंग कब और कितने में होगी इसका अनाउंसमेंट फिलहाल नहीं हुआ है. हालांकि न्यूज़ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस कार को अगले कुछ हफ़्तों में लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें| Mahindra का दिवाली गिफ्ट, 30 अक्टूबर से होगी XUV 700 की डिलीवरी