शनिवार दोपहर 2 बजे होने वाली किसान नेताओं और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक से पहले पीएम आवास पर बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. शनिवार को किसानों और सरकार के बीच ये तीसरी मुलाकात होगी. बता दें कि शुक्रवार को नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि वो लिखित में ये आश्वासन देने के लिए तैयार हैं कि एमएसपी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. लेकिन विरोध कर रहे किसान सभी कानूनों की वापसी की मांग कर रहे हैं.