दीपिका पादुकोण की तरह पूर्व मिस इंडिया मानुषी छिल्लर दिवाली पर बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं. मानुषी अपनी पहली फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म में मानुषी के साथ अक्षय कुमार होंगे. फिल्म प्रमोशन के दौरान मानुषी ने कहा कि वो खुद को लकी मानती हैं कि उनकी फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है. उन्होंने कहा कि वो ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाएंगी बल्कि अपनी पहली फिल्म को इंजॉय करेंगी. साथ ही मानुषी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है लोगों को ये फिल्म पसंद आएगी. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ये फिल्म 5 नवम्बर को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय और मानुषी के अलावा संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिका में हैं. दीपिका ने फिल्म 'ओम शांति ओम' से डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 2007 में दिवली के मौके पर रिलीज हुई थी.