बड़े भव्य पैमाने पर हो रहे टीएमसी (TMC) के शहीदी दिवस कार्यक्रम में ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर जमकर गरजी. ममता (Mamata Banerjee) ने पेगासस जासूसी (Pegasus) कांड पर कहा कि बीजेपी ने देश के संघीय ढांचे को गिरा दिया है. ममता ने कहा कि मैं ओडिशा के सीएम, दिल्ली के सीएम या शरद पवार जी से बात नहीं कर सकती और सरकारी पैसे का जासूसी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. पेगासस ने जज के फोन, मंत्री के फोन, विधायक के फोन यानि सभी के फोन को कब्जे में ले लिया है. लोकतंत्र खतरे में आ गया है.इस मौके पर ममता ने पीएम मोदी पर भी तीखा हमला किया. ममता ने कहा कि मोदी राजनीति में इतना नीचे चले गए गए और लोगों ने उन्हें जवाब दिया. इस वर्चुअल सभा में गुजरात में रहने वाले बंगाल के लोगों को भी जोड़ने की कोशिश की गई. अहमदाबाद के इसनपुर इलाके में इस सभा में ममता बनर्जी के संबोधन को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसको अहमदाबाद में रहने वाले बंगाल से आकर बसे लोगों ने लाइव देखा. दरअसल बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस बुधवार को शहीदी दिवस मना रही हैं. पहली बार ममता बनर्जी का भाषण राज्य की सीमाओं से परे टेलीकास्ट किया जा रहा है. बंगाल की सीएम का भाषण दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात में पार्टी मुख्यालय के बाहर एलईडी टीवी पर सुना गया. दिल्ली के इस आयोजन में इस मौके पर दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं को भी बुलाया गया था.
यह भी पढ़ें: Farmer's Protest: 22 जुलाई से जंतर-मंतर पर रोज़ लगेगी किसान संसद, कृषि कानूनों पर होगी चर्चा