महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना की रफ्तार में तेजी बरकरार है, हर अगले दिन के साथ संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार शाम आए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 63,294 नए केस तो 349 मरीजों की मौत हो गई है और 34,008 लोग रिकवर हुए हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र में अब कुल कोरोना के मामले (total corona cases ) जहां 34,07,245, वहीं कुल मौतों की संख्या 57,987 पहुंच गई है. आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में 9,989 नए केस और 58 मौतें (deaths) दर्ज की गई हैं.