डॉक्टर की पर्ची के बिना अबॉर्शन की दवा (abortion medicine) ऑनलाइन बेचने को लेकर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट (Amazon and Flipkart) को नोटिस (notice) भेजा गया है. महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण यानी FDA ने दोनों कंपनियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. FDA को पुणे के एक ड्रग डीलर ने अवैध रूप से गर्भपात किट और गोलियां बेचे जाने की शिकायत की थी और दावा किया था अबॉर्शन की दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री बिना किसी रोक टोक के हो रही है. जिसके बाद पुष्टि के लिए अधिकारियों ने 34 ऑनलाइन वेबसाइट्स को जांचा. खुद ग्राहक बनकर दवाइयां ऑर्डर भी कीं और पाया कि डॉक्टर की पर्ची मांगे बिना (doctor's prescription) ऑर्डर को स्वीकार कर लिया गया, जिसमें अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ऑनलाइन साइट्स भी शामिल थे.
इसी को आधार बनाकर FDA ने ये नोटिस दिया है. इसमें कहा गया है कि ड्रग्स और कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत बिना डॉक्टर की पर्ची के ऐसी दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक है. इससे पहले एफडीए ने महाराष्ट्र के मुंबई, नागपुर और पुणे समेत कई जगहों पर अवैध तरीके से गर्भपात की दवा बेचनेवालों पर कार्रवाई की थी.