Bollywood एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ‘देश को भीख में मिली आजादी’ वाले बयान पर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट के जरिए कंगना रनौत के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने बिना नाम लिए लिखा है “इनकी बात को पूरी तरह से समझा जा सकता है. जिनका स्वाधीनता आंदोलन से कुछ लेना देना नहीं है, अगर कुछ लोग देश की आजादी को सिर्फ एक ‘भीख’ बता रहे हैं तो उन्हें बुरा क्यों लग रहा है.’ जावेद अख्तर ने ट्वीट के जरिए को कंगना को आड़े हाथो लिया.
ये भी देखें:IFFI में Hema Malini और Prasoon Joshi को दिया जाएगा इंडियन फिल्म पर्सनालिटी अवॉर्ड
आपको बता दें कंगना रनौत ने अपने एक बयान में कहा था कि 1947 में देश को आजादी नहीं बल्कि भीख मिली थी. कंगना का कहना था कि देश को असली आजादी साल 2014 में मिली थी. कंगना का ये बयान उन्हें पद्मश्री मिलने के बाद आया था.