यूपी के कासगंज में पुलिस कस्टडी में 22 साल के अल्ताफ की मौत पर पेश की गई पुलिसिया थ्योरी किसी के गले नहीं उतर रही. इसी बीच अब यूपी पुलिस का एक और एनकाउंटर चर्चा में आ गया है. सूबे के गाजियाबाद जिले की पुलिस ने सात कथित पशु तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया. जिसकी जानकारी खुद गाजियाबाद पुलिस ने एक फोटो शेयर कर ट्विटर पर दी है.
पुलिस ने जो कथित पशु तस्करों का ये फोटो शेयर किया है. इसे गौर से देखिए. आपको दिख रहा होगा कि, सभी आरोपियों को एक ही जगह पर पैर में घुटने के ठीक नीचे गोली लगी है. जिसे लेकर लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं.
वहीं, पुलिस ने आगे जानकारी दी कि, थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम को बेहटा हाजीपुर इलाके के पास एक गोदाम में गाय काटे जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस गोदाम पर पहुंची तो मौके पर कई लोग़ गाय काटने का काम कर रहे थे. फौरन पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया.
बौखलाए आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. और करीब 7 राउंड गोली चलाई. पुलिस ने भी अपने बचाव में करीब 15 राउंड फायर की. जिनमें से सात गोली आरोपियों के पैर में लगी. पुलिस ने बताया कि, आरोपियों के पास से 7 अवैध तमंचे, 12 जिंदा और 7 खोखा कारतूस और गोतस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली चीज़े बरामद की गई है.
खबर है कि, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर थाने पहुंचे. जहां उन्होंने एसएचओ को माला और शाल ओढ़ाकर इस काम के लिए सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें| Chardham Highway Project: केन्द्र का SC में तर्क, सड़क चौड़ी न हुई तो हम जंग कैसे लड़ेंगे?