Updated : Apr 29, 2019 18:00
|
Editorji News Desk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के सेरमपुर में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दीदी मैं आपका बहुत आभारी हूं। आप जितने भी रसगुल्ले बनाकर भेजोगी, उसमें जितने 50-100 पत्थर आएंगे और जो पत्थर आपके गुंडे निर्दोष नागरिकों को मारने के लिए इस्तेमाल करते हैं। वो पत्थर भी मुझे भेजेंगी जिससे यहां के नागरिकों मत्थे फूटने से बच जाएंगे।