सरकारी आंकड़ों के लिहाज से ही सही बिहार में कोरोना (Corona in bihar) के मामले काबू में आ रहे हैं...जिसके मद्देनजर नीतीश सरकार (Nitish Government) ने राज्य में लॉकडाउन (State lockdown) को एक हफ्ते और बढ़ाने का फैसला किया है. खुद CM ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अधिकारियों और कैबिनेट सहयोगियों के साथ बैठक के बाद राज्य में 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है. हालांकि इस दौरान सरकार ने कुछ छूट का भी ऐलान किया है. जिसके मुताबिक
*Header- लॉकडाउन में ये होगी छूट*
सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की खोली जा सकेगी दुकान
सरकारी दफ्तर में 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ होगा काम
निजी दफ्तर फिलहाल बंद रहेंगे, वर्क फ्रॉम होम के तहत होगा काम
दुकानों को बांटी गई श्रेणी के हिसाब से ऑल्टरनेट डे में खोलने की अनुमति होगी
बता दें कि बिहार में सोमवार को बीते 24 घंटे में 1475 नए केस आए जबकि 52 मरीजों की सांसें कोरोना ने थाम लीं. राज्य में बीते 5 मई से ही लॉकडाउन लगा हुआ है.