रविवार को हुई हिंसा के बाद यूपी का लखीमपुर खीरी( Lakhimpur Kheri Violence) सोमवार दिन भर सुर्खियों के केंद्र में ही रहा. प्रियंका गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक, विपक्ष के नेताओं को पूरी कोशिश के बाद भी लखीमपुर खीरी पहुंचने से पहले बीच में ही रोक लिया गया, दिनभर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर रही. इस बीच दोपहर होते-होते भारी पुलिस फोर्स के बीच किसानों और सरकार के बीच सुलह की खबर सामने आ गई. इस समझौते के मुताबिक सरकार ने किसानों के परिवारों को 45-45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया. साथ ही घायलों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की गई.
इस बीच इस मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ कई मामलों में एफआईआर दर्ज की गई.आशीष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, दुर्घटना करने और बलवा की धाराओं में मामला दर्ज हुआ, वहीं अजय मिश्रा का नाम भी एफआईआर में है, जिन पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप है. हालांकि अजय मिश्रा ने रविवार के बाद सोमवार को भी अपना पक्ष रखा और कहा कि उनके बेटे घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे. बता दें कि रविवार को लखीमपुर खीरी की हिंसा में कुल 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, किसानों का आरोप है कि आशीष मिश्रा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी थी, जिससे 4 किसानों की मौत हो गई थी .