Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में शामिल हुईं. इस दौरान हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप को भी श्रद्धांजलि दी गई.
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में प्रियंका गांधी के अलावा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, यूपी कांग्रेस के प्रमुख अजय कुमार लल्लू भी पहुंचे. वहीं RLD से जयंत चौधरी और अकाली दल से मनजिंदर सिंह सिरसा अंतिम अरदास में शामिल हुए.
इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी नेताओं का आभार जताया लेकिन उन्हें मंच पर नहीं आने दिया. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि उनका मंच किसी राजनीतिक व्यक्ति से साझा नहीं किया जाएगा. इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नीचे से बैठकर किसानों को सुनती नजर आईं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा का मुख्य आरोप केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर है. जो फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं.
ये भी पढ़ें| देश में बच्चों को भी लगेगा कोरोना टीका, 2-18 साल के आयुवर्ग के लिए टीके को मिली आपातकालीन मंजूरी: रिपोर्ट