हिंदी पंचांग के अनुसार धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार धनतेरस 2 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी और धन कुबेर के साथ मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, भगवान धनवंतरी और धन कुबेर की उपासना करने से घर में धन के भंडार कभी खाली नहीं होते हैं. धनतेरस का त्योहार धन और समृद्धि का कारक है.
धनतेरस है खरीददारी करने का दिन
पौराणिक कथा के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण त्रयोदशी तिथि को समुद्र मंथन से धनवंतरी हाथों में अमृत से भरा कलश लेकर प्रकट हुए थे. इस लिए धनतेरस के दिन बर्तन, स्वर्ण, चांदी आदि सामान खरीदनें की परंपरा है. कहा जाता है कि इस दिन नई चीज चीज़ घर में लाना शुभकारी होता है. ऐसे लोगों को शुभ मुहूर्त में ही खरीददारी करनी चाहिए.
धनतेरस तिथि और शुभ मुहूर्त
धनतेरस इस साल 2 नवंबर 2021, दिन मंगलवार को है. इस दिन प्रदोष काल शाम 5:37 से रात 8:11 बजे तक है. वहीं वृषभ काल शाम 6:18 से रात 8:14 तक रहेगा. ऐसे में धनतेरस पर पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 6:18 बजे से रात 8:11 बजे तक रहेगा.
ये भी देखें: Diwali 2021: इस बार दीपावली पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग, जानिये धनतेरस से लेकर भाई दूज की तारीख