Kisaan Leader राकेश टिकैत ने बीजेपी नेताओं को आगाह किया है कि अगर वे किसानों के मंच पर आए तो एक-एक का बक्कल उतार दिए जाएंगे. टिकैत बोले कि यह संयुक्त किसान मोर्चा का मंच है और इस पर किसी को कब्जा जमाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. टिकैत ने बीजेपी को धमकाते हुए कहा कि यदि वो इन हरकतों से बाज नहीं आई तो उसका इलाज कर दिया जाएगा.
टिकैत की ये टिप्पणी गाजीपुर घटना के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि राजनेताओं ने धैर्य रखते हुए विरोध का सामना किया है लेकिन किसी के लिए भी अपनी सीमा पार करना ठीक नहीं होगा.