एक तरफ हरियाणा की खट्टर सरकार कथित लव जिहाद पर कानून बनाने की बात कह रही है तो दूसरी तरफ उसी के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने इससे असहमति जता दी है. NDTV से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो निजी तौर पर लव जिहाद जैसी बातों से सहमत नहीं हैं. चौटाला ने कहा कि हम जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के खिलाफ हैं लेकिन यदि कोई अपनी मर्जी से धर्मांतरण करता है या फिर किसी साथी के साथ रहना चाहता है तो इसमें कोई समस्या नहीं है. जाहिर है दुष्यंत के इस बयान से खट्टर सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं. क्योंकि दुष्यंत पहले ही किसान आंदोलन को लेकर सरकार से नाराजगी जता चुके हैं. उन्होंने न सिर्फ किसानों की मांगों को जायज बताया है बल्कि इस्तीफे की धमकी भी दी है. बता दें कि फरीदाबाद के निकिता हत्याकांड के बाद गृहमंत्री अनिल विज ने राज्य में लव जिहाद कानून लाने की बात कही थी.