KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 को पहली करोड़पति मिल गई हैं. उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सवालों के जवाब पूरे कॉन्फिडेंस से दिए. 25 साल की दृष्टिहीन हिमानी ने गेम के 15 सवालों का आसानी से जवाब दिया और 1 करोड़ रुपये जीत लिया.
हिमानी की चाहत है कि वे इस पैसे से दृष्टिहीन बच्चों के लिए कोचिंग अकैडमी खोलें ताकि उन्हें सिविल सर्विसेज की तैयारी में मदद मिल सके. साथ ही शो में जीती गई रकम से वो अपने पापा के लिए भी एक छोटा सा बिजनेस खोलना चाहती हैं. हिमानी खुद मैथ्स की टीचर हैं और केंद्रीय विद्यालय में बच्चों को पढ़ाती हैं. एक हादसे में हिमानी की आंखों की रोशनी चली गई थी.
ये भी पढ़ें : Deepika Padukone को फिर मिला 'टिकट टू हॉलीवुड', खुद प्रोड्यूस भी करेंगी फिल्म