दीपिका पादुकोण के हाथ दूसरा हॉलीवुड प्रोजेक्ट लग गया है. एक्ट्रेस क्रॉस-सांस्कृतिक रोमांटिक कॉमेडी में अभिनय करेंगी, जिसे STX फिल्म्स और Temple Hill द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. स्टूडियो के अध्यक्ष एडम फोगल्सन ने फिल्म की घोषणा की.
दीपिका फिल्म में अभिनय करने के अलावा, अपने प्रोडक्शन बैनर के माध्यम से फिल्म का निर्माण भी करेंगी. घोषणा के बारे में बात करते हुए STX films के अध्यक्ष फोगेलसन ने कहा कि दीपिका की प्रोफाइल एक अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार के रूप में बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि हमने इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को चुना.
वहीं दीपिका पादुकोण ने कहा कि, 'मैं STX फिल्म्स और Temple Hill प्रोडक्शंस के साथ साझेदारी करके एक्साइटेड हूं.'
ये भी पढ़ें: Armaan Kohli Drugs Case: अरमान कोहली की मुसीबतें बरकरार, 1 सितंबर तक बढ़ी कस्टडी
बता दें इससे पहले दीपिका 2017 में विन डीज़ल के साथ XXX: Return Of Xander Cage में नजर आईं थीं.