प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार यानी 13 दिसंबर को वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन करेंगे. इससे ठीक पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दावा किया है कि इस कॉरिडोर की पहल उनकी सरकार ने की थी. उन्होंने कहा कि हम इससे जुड़े दस्तावेज़ भी देंगे, क्योंकि इस बार हम सबूतों के साथ बात करेंगे.
ये भी पढ़ें: UP Election: पूर्वांचल में और मजबूत हुए अखिलेश यादव, जय चौबे और विनय शंकर सपा में शामिल
बता दें कि इससे पहले जब PM मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन किया था तब भी अखिलेश यादव ने दावा किया था कि ये काम भी उनकी ही सरकार ने शुरु किया था. जिसे लेकर PM मोदी ने अपनी रैली में तंज किया था कि हमारी सरकार फीता नहीं काटती, काम पूरा कर उसका उद्घाटन करती है.
अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि ये सब इसलिए हो रहा है ताकि सरकार किसानों को दोगुनी आमदनी देने से बच सके. बस ध्यान भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किसने किया था. जब उर्वरक मौजूद ही नहीं और सब कुछ निर्यात किया जा रहा है तो किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी? वो डरे हुए हैं कि कहीं लोग ये सवाल न पूछने लगें.