Kanpur News: उत्तर प्रदेश की पुलिस एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल खबर है कि कानपुर में पुलिस (UP Police) की पिटाई से युवक की मौत (Death in police custody) हो गई है. आरोप है कि रविवार यानी 14 नवंबर को पुलिस युवक को चोरी के आरोप में उठा ले गई थी. उसकी इतनी पिटाई की गई कि मौत हो गई. युवक के पीठ पर बुरी तरह पिटाई के निशान हैं. मृतक के घरवालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. बवाल की सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों ने घरवालों को जल्द एक्शन लेने का अश्वासन दिया है.
घटना कानपुर के कल्याणपुर इलाके का है. आरोप है कि गुवा गार्डेन के रहने वाले युवक जितेंद्र श्रीवास्तव को पुलिस रविवार को उठा ले गई थी. पुलिस ने 5 नवंबर को हुई एक चोरी के मामले में उसे आरोपी बताया था.
यह भी पढ़ें: Loni: 'पशु तस्करों' को कथित मुठभेड़ में एक ही जगह पर गोली मारने वाले यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सस्पेंड
हालांकि यह मामला कोई अनोखा नहीं है. इससे पहले भी कासगंज, गोरखपुर और आगरा में इस तरह की घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी करतूत की वजह से सुर्खियों में थी.