दिवंगत कम्पोजर वाजिद खान (Wajid Khan) की जायदाद के विवाद को लेकर उनकी पत्नी कमलरुख (Kamalrukh) बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) पहुंची है. कमलरुख का कहना है कि वाजिद ने 2012 में एक वसीयतनामा बनाया था, जिसमें वो और उनके बच्चों के नाम प्रॉपर्टी थी. कमल ने कहा है कि इस प्रॉपर्टी में उनके अलावा वाजिद के भाई साजिद (Sajid Khan) , उनकी मां या किसी शख्स को पार्टी न बनाया जाए.
बता दें कि पिछले हफ्ते जारी किए गए एक आदेश में बॉम्बे हाई कोर्ट ने साजिद और उनकी मां के नाम एक नोटिस भेजकर 21 अप्रैल तक जवाब मांगा है. इस मामले पर अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी.
दरअसल मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान ने जून 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया था. इसके करीब 6 महीने बाद कमलरुख ने परिवार पर जायदाद को लेकर आरोप लगाए थे.