अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ से पंगे लेने वाले कमाल आर ख़ान (Kamaal R. Khan) ने अब सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर हमला बोला है. एक ट्वीट में खान ने लिखा, 'कोई अक्षय कुमार की फिल्में खरीदने के लिए तैयार नहीं है. उनकी 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) और 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) जैसी फिल्में रिलीज़ नहीं हो पा रही हैं. फिर भी वो एक के बाद एक नई फिल्में अनाउंस कर रहे हैं. वो हर महीने चौबीसो घंटे शूटिंग कर रहे हैं. ज़ाहिर सी बात है, उन्हें पता है कि उनके पास पैसे कमाने के लिए सिर्फ 2-3 साल ही बचे हैं. प्रोड्यूसर पागल हैं जो उन्हें 125 करोड़ रुपए तक दे दे रहे हैं.' ख़ान के इन ट्वीट्स को अक्षय फैंस की तीखी प्रतिक्रिया मिली है. वो कामल की ख़ूब ख़बर ले रहे हैं. बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.