तकरीबन पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के साथ ही अब यहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार सुबह अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर गोलाबारी हुई, इसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है. एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग के पास मारे गए लोगों की लाश पड़ी है. एयरपोर्ट पर मची भारी अफरातफरी के बाद काबुल से कॉमर्शियल उड़ानों को रोक दिया गया है. इसके चलते भारत से काबुल जाने वाली और काबुल से भारत आने वाली उड़ानों पर भी रोक लग गई है. ऐसे में अफगानिस्तान से निकलने की आस लगाए हजारों भारतीयों को झटका लगा है. सोमवार को दोपहर 12:30 बजे एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली से काबुल जाने वाला था, जो रद्द हो गया है.
यह भी पढ़ें: Taliban in Kabul: तालिबान ने कहा- अफगानिस्तान में खत्म हुआ युद्ध, जल्द करेंगे नई सरकार का ऐलान
इस बीच अफगानिस्तान ने अपने एयरस्पेस को भी बंद कर दिया है. यही कारण है कि शिकागो से नई दिल्ली (Chicago to New Delhi Air India flight) आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI126 ने मजार-ए-शरीफ के ऊपर अफगान हवाई क्षेत्र में घुसने के बाद अचानक यू-टर्न ले लिया. अमेरिका से दिल्ली आ रही दूसरी फ्लाइट को भी डायवर्ट किया गया है.