अमेरिकी चुनाव 2020 में जो बाइडेन की जीत घोषित होते ही कई बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए बाइडेन और अमेरिका की जनता को बधाई दी.
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, प्रियंका चोपड़ा, सिमी ग्रेवाल, सुहाना खान, निम्रत कौर, अभय देओल, अली फज़ल, पूजा भट्ट ने डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी के विजयी होने पर ख़ुशी जताई.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर बाइडेन और अमेरिका की पहली महिला उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'अमेरिका ने रिकॉर्ड तोड़ संख्या में अपना फैसला सुनाया. मैं उन सभी की सराहना करती हूं, जिन्होंने लोकतंत्र को और शक्तिशाली बनाया. पहली महिला VP को बधाई देते हुए प्रियंका ने दुनिया की लड़कियों को बड़े सपनें देखने के लिए प्रोत्साहित भी किया. भारतीय मूल की कमला हैरिस के उप-राष्ट्रपति बनने पर करीना और सुहाना ने भी ख़ुशी जताई