Bharat Ratna to scientists: झारखंड (Jharkhand) के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कोरोना वायरस की वैक्सीन (Vaccine) बनाने वाले वैज्ञानिकों को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा है. गुप्ता ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि देश के प्रतिभावान वैज्ञानिकों ने बेहद कम समय में स्वदेशी वैक्सीन बनाकर देशवासियों की जान बचाने का उत्कृष्ट कार्य किया है लिहाजा उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए.
अपनी चिट्ठी में उन्होंने आगे लिखा कि ये कदम ना केवल पूरे वैज्ञानिक समुदाय के प्रति आभार प्रकट करने वाला होगा बल्कि इस से युवाओं वैज्ञानिकों का भी हौसला बढ़ेगा.