दिग्गज गीतकार जावेद अख़्तर ने इस बात की पुष्टी की कि वो राखी सावंत के बायोपिक के लिए स्क्रिप्ट लिखना चाहते हैं. उन्होंने इसकी पुष्टी तब की जब इसे लेकर इंटरनेट पर अफवाह का बाज़ार गर्म हो गया. आपको पता होगा कि राखी सावंत Bigg Boss 14 से फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में राखी ने ये कहा कि कोरोना वायरस महामारी के पहले राखी को जावेद अख़्तर ने बुलाया था. उन्होंने राखी से तभी इस बायोपिक की बात कही थी. अख्तर ने भी एक ताज़ा बातचीत में इसकी पुष्टी की. बता दें कि राखी चाहती हैं कि उनका किरदार आलिया भट्ट निभाएं.