बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh के बेटे Aryan Khan इन दिनों ड्रग्स केस में मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. उनके समर्थन में में कई बड़े Celebs खुलकर सामने आए हैं...इसी कड़ी में ताजा नाम जुड़ा है दिग्गज गीतकार Javed Akhtar का.
Mumbai में एक बुक लॉन्च के मौके पर जावेद अख्तर ने कहा- "मैं तो यही कहना चाहूंगा कि एक पोर्ट (अडानी के पोर्ट) के ऊपर एक बिलियन डॉलर की कोकिन मिलती है और एक जगह कहीं क्रूज पर 1200 लोग मिलते हैं और वहां पर 1.30 लाख कीमत की चरस बरामद की जाती है. वो एक बहुत बड़ी नेशनल न्यूज़ बन जाती है. बिलियन डॉलर के कोकिन के बारे में मैंने तो हेडलाइन तक नहीं देखी. पांचवें या छठें पेज पर न्यूज आ जाती है. फिर कहा जाता है कि हम इस पोर्ट पर जहाज ही नहीं आने देंगे...अरे जो मिला है उसके बारे में तो पहले बात करो."
जावेद अख्तर ने ये भी कहा कि "हाई प्रोफाइल होने की कीमत बॉलीवुड को चुकानी पड़ रही है. जब आप हाई प्रोफाइल होते हैं तो आप पर पत्थर फेंकने में और कीचड़ उछालने में सबको मजा आता है." आपको बता दें इससे पहले सलमान खान, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, हंसल मेहता, फराह खान, पूजा बेदी और जॉनी लीवर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने आर्यन खान का सपोर्ट कर चुके हैं.