मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी (Narendra Modi) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) के साथ एक अहम बैठक की. जम्मू हमले के दो दिन बाद हुई इस बैठक में देश की सुरक्षा और इस से जुड़े कई दूसरे पहलुओं पर विस्तार से मंथन किया गया.
मीटिंग का कोई ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक बैठक में रक्षा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों और सुरक्षा बलों को आधुनिक उपकरणों से लैस करने पर चर्चा की गई है.
आपको बता दें कि जम्मू में हुआ हमला अपनी तरह का ऐसा पहला हमला था जब आतंकियों ने ड्रोन के जरिए वारदात को अंजाम दिया. हमले के बाद तमाम जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जम्मू हमले की जांच एनआईए कर रही है.