बुधवार को हुए कैपिटॉल हिल में ट्रंप समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के बाद इवांका ट्रंप भी विवादों में आ गईं. दरअसल इवांका ने प्रदर्शनकारियों को 'अमेरिका के देशभक्त' कहते हुए ट्वीट किया था. हालांकि इस ट्वीट पर विवाद शुरू होते ही उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. लेकिन इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. बाद में इवांका सफाई देती हुई भी नजर आईं कि वो केवल शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को देशभक्त कर रही थीं. बता दें कि हिंसा मामले में 52 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 4 लोगों की जान भी गई है.