Inflation in October highest in five months: महंगाई के ओवरऑल अटैक ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है. खुद सरकार के 'डरावने' आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. अक्टूबर के फेस्टिव मंथ में महंगाई ने आम आदमी की जेब को खूब जलाया है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में WPI यानि कि थोक महंगाई दर 12.54 फीसदी रही, जो सितंबर में 10.66 फीसदी थी. ये पिछले 5 महीनों का थोक महंगाई का सबसे उच्चतम स्तर है.
वहीं, खाने-पीने के सामानों की थोक महंगाई दर अक्टूबर में 1.14 फीसदी से बढ़कर 3.06 फीसदी हो गई. मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट की WPI 11.41 फीसदी से बढ़कर 12.04 फीसदी हो गई. फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई. ये 24.81 फीसदी से बढ़कर 37.18 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई.
बढ़ती महंगाई से आम आदमी का दिवाला निकल चुका है. पर कहीं सुनवाई होती नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़ें| पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG की कीमतों ने भी दिया झटका, देखें दिल्ली-NCR में कितने बढ़े रेट