India-Pakistan match: T20 विश्व कप क्रिकेट मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत का कथित रूप से जश्न मनाने के लिए आगरा में तीन कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कश्मीरी छात्रों (Kashmiri Students) को लेकर PDP चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने PM मोदी को चिट्ठी लिखी है. महबूबा ने चिट्ठी में उम्मीद जताई है कि गिरफ्तार छात्रों की जल्द रिहाई कर दी जाएगी.
महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि आगरा के तीन कश्मीरी छात्रों को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रधानमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप करें और तीनों कश्मीरी छात्रों को रिहा करवायें, ताकि उनका भविष्य खराब न हो.
महबूबा मुफ्ती ने पत्र में आगे कहा है कि कश्मीरी छात्रों को टारगेट करने का सिलसिला अभी भी जारी है, हमने सोचा था कि हम लोगों के खासकर युवाओं के दिलों और दिमागों को संबोधित करने के लिए एक नीति के लागू होने का इंतजार कर रहे थे, जबकि उनके खिलाफ तो छापेमारी, गिरफ्तारी, हत्याओं का सिलसिला बेरोकटोक जारी है. दमन का स्तर और राज्य की असहिष्णुता एक नए निचले स्तर पर पहुंच गई है.