भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शुक्रवार को एक बार फिर रेगुलर ट्रेनों को शुरु करने का फैसला किया है और जल्द ही 1700 ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर होंगी. कोरोना की स्थिति पर काबू के मद्देनजर ये अहम निर्णय लिया गया, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य किया गया है. जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया कि फिर से ट्रेनों में प्री कोविड वाला किराया लागू किया जाएगा, यानी महामारी के दौरान वसूला गया स्पेशल किराया अब नहीं देना होगा (fare will be reduced). मालूम हो कि स्पेशल कैटेगरी ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा है. नए आदेश में कहा गया कि पहले से बुक ट्रेनों पर एक्सट्रा किराया नहीं वसूला जाएगा और ना ही रिफंड किया जाएगा.
ये भी देखें । 5 राज्यों को जीतने के लिए BJP ने बहाया पानी की तरह पैसा!, अकेले बंगाल में प्रचार पर खर्च किए ₹151 करोड़