संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स में भारत एक पायदान नीचे फिसल गया है. 189 देशों में मानव विकास सूचकांक की सूची में भारत को 131वां स्थान प्राप्त हुआ है. 2018 में जारी हुए सूचकांक में भारत 130वें स्थान पर था. मानव विकास सूचकांक किसी देश के स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर की माप है. लेकिन अब इसमे दो नए कारक कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन और मैटीरियल फुटप्रिंट जिससे धरती पर दबाव बढ़ता है उसे भी जोड़ा गया है. सूची में नॉर्वे सबसे ऊपर रहा और उसके बाद आयरलैंड, स्विट्जरलैंड, हांगकांग और आइसलैंड का स्थान रहा. साउथ एशिया में भारत से आगे भूटान 129 वें स्थान पर है.