भारत में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं लेकिन इस बीच आंकड़ों के मामले में भारत अमेरिका से भी आगे निकल गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक कुल 32.36 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं जबकि अमेरिका ने अब तक 32.33 करोड़ खुराक ही दी है. ये तब है जबकि अमेरिका ने भारत से एक महीने पहले ही वैक्सीन देना शुरू कर दिया था. अमेरिका में 14 दिसंबर, 2020 से ही वैक्सीन लगाई जा रही है जबकि भारत में इसकी शुरुआत 16 जनवरी, 2021 से हुई. वैक्सीन की कुल खुराक देने के मामले में भारत ब्रिटेन, इटली, जर्मनी और फ़्रांस से भी आगे चल रहा है.
देश शुरु करने की तारीख कुल डोज
ब्रिटेन 8 दिसंबर 7,67,74,990
अमेरिका 14 दिसंबर 32,33,27, 328
इटली 27 दिसंबर 4,96,50, 721
जर्मनी 27 दिसंबर 7,14, 37, 514
फ्रांस 27 दिसंबर 5,24,57, 288
भारत 16 जनवरी 32,36, 63, 297
हालांकि ये आंकड़े चीन में वैक्सीनेशन की गति के सामने बौने दिखाई देते हैं. चीन में 26 जून तक 1,165.23 मिलियन डोज दिए जा चुके हैं. जबकि भारत में 27 जून तक 323.66 मिलियन डोज दिए गए थे. जाहिर है चीन हमसे कोसो आगे है.