Ind Won Against SL: श्रीलंकाई दौरे पर भारतीय युवा टीम ने पहला मैच जीतने के साथ वर्ल्ड कप सुपर लीग World Cup Super League) प्वॉइंट टेबल में 10 प्वॉइंट्स जोड़े. इसके चलते टीम इंडिया (Team India) ने टॉप 5 में जगह बनाई. भारत ने काफी समय बाद वनडे मुकाबला खेला है. इससे पहले 28 मार्च को आखिरी वनडे खेला था. इस जीत के साथ ही भारत ने 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार के साथ 39 प्वाइंट्स जोड़े. हालांकि, भारत स्लो ओवर रेट के चलते 1 प्वाइंट गंवा भी चुका है.
IND Vs SL 1st ODI: भारत ने श्रीलंका को चटाई धूल, 7 विकेट से जीता पहला वनडे
बता दें कि भारत 2023 में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) की मेजबानी करेगा. लिहाजा, भारत की इसमें सीधे एंट्री होगी. जबकि बाकी 7 टीमें सुपर लीग के जरिए क्वालिफाई करेंगी. वहीं, दो टीमों को क्वॉलिफायर खेलना होगा. बहरहाल, इस टेबल में इंग्लैंड (England) टॉप पर काबिज है.